Saturday, January 1, 2011

मानवता की हत्या



निठारी कांड : एक नजर में
29 दिसंबर 06 : पूछताछ के लिए पुलिस पंधेर व नौकर सुरेन्द्र को सीओ आफिस लाई
29 दिसंबर 06 : रात नौ बजे सुरेन्द्र टूट गया और पायल की हत्या का जुर्म कबूला
29 दिसंबर 06 : रात 12 बजे बच्चों के बारे में सख्ती से पूछा तो सभी की हत्या का खुलासा सुरेंद्र ने झटके में कर दिया
30 दिसंबर 06 : पुलिस डी-5 कोठी के पीछे गैलरी में पहुंची तो खोजबीन की तो कंकाल मिलने शुरू
30 दिसंबर 06 : लापता बच्चों के परिजनों में आक्रोश, गांव वालों ने कोठी व पुलिस पर किया पथराव
02 जनवरी 07 : कपड़ों व अन्य सामानों के आधार परर 17 की शिनाख्त
03 जनवरी 07 : प्रदेश सरकार की दो सदस्यीय कमेटी पीड़ितों से मिली और जांच शुरू की
04 जनवरी 07 : मोनिंदर व सुरेन्द्र को नारको जांच के लिए पुलिस गांधी नगर गुजरात ले गई
05 जनवरी 07 : शासन ने पीडितों के आक्रोश को देखते हुए सीबीआई जांच की घोषणा की
07 जनवरी 07 : सुरेन्द्र व मोनिंदर का नारको व ब्रेन मैपिंग टेस्ट
22 जनवरी 07 : सीबीआई ने खोपड़ी व नरकंकाल बरामद किए
28 सिंतबर 10 : रचना हत्याकांड में सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा
22 दिसंबर 10 : दीपिका हत्याकांड में सुरेन्द्र को मौत की सजा

कोठी में हुए कत्ल
1-रचना, 2-रिम्पा हलधर, 3-कु.बीना, 4-पायल, 5-ज्योति 6-हर्ष, 7-कु.निशा, 8-पुष्पा विश्वास,
9-सतेन्द्र उर्फ मैक्स 10-दीपाली, 11 सतेन्द्र उर्फ मैक्स,12-नंदा देवी, 13-पिंकी सरकार,
14-दीपिका उर्फ पायल, 15-शेख रजा खान,16-सोनी, 17-अंजली, 18-आरती, 19-एक अज्ञात युवती

ppkZ,a
. नौकर बच्चों को टॉफियाँ देने के बहाने बुलाता था और उनका मांस खाता था .
 .  मालिक मोनिंदर की फरमाइश पर मीट बनाने के लिए बच्चों को अगवा कर उन्हें काटने के     बाद गोश्त पकाकर मालिक को पेश करता था
.  मालिक के कहने पर कोठी के सामने से गुजरने वाली युवतियों को काम के बहाने बुलाकर  मालिक को सौंप देता था
. मालिक दुष्कर्म के बाद नौकर को मार डालने का आदेश देता था
. बच्चों के साथ कुकर्म के बाद सुरेन्द्र हत्या कर देता था
.  कोठी में बाहर से भी कॉल गर्ल बुला कर बड़े लोगों केसामने परोसा जाता था
.  कोठी में अक्सर पार्टिया होती थी जिसमें मानव गोश्त परोसा जाता था
.   बच्चों को अगवा कर उनकी किडनी व अन्य अंगो का व्यापार किया जाता था

कोर्ट में स्थिति
सीबीआई ने केस रजिस्टर किये १९ मामलें
चार्जशीट लगी है अब तक १५ मामलों में
पंधेर को सीबीआई ने केवल पायल केस में आरोपी बनाया था बाकी में उसे निर्दोष बताया था
पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद ६ मामलों (रिम्पा, बड़ी पायल, अंजलि, मधु, ज्योति, पिंकी) में ही अभी तक पंधेर सह अभियुक्त बन सका है
सत्येन्द्र उर्फ़ मैक्स, शेख रजा, सोनी व एक अज्ञात के मामले में नहीं लग सकी है चार्जशीट
अब तक गवाही हो चुकी है ६५० लोगों की
प्रत्यक्ष गवाह के रूप में पेश हुए है ४५ लोग
रिम्पा हलधर, दीपाली, आरती और पायल मामले में आ चुका है फैसला

Yksdra= esa tgka lafo/kku ds }kjk iznRr dkuwu ds varxZr lHkh O;fDr;ksa dks lerk dk vf/kdkj izkIr gS ] ogka bl izdkj ls balku ds :i  esa bu HksfM+;ksa dks [kqyk NksM+ nsuk tks gekjs lekt vkSj ns’k ds vfLrRo ds fy, ,d dyad gSa ] D;k yksdra= ds fy, ‘keZ dh ckr ugha gS\ D;k bUgsa Hkh ekuo dh Js.kh esa fxuk tkuk pkfg,\ vkt Hkys gh gekjk lekt bl ?kVuk ds nksf”k;ksa dks Hkwyk pqdk gks ysfdu vxj mu ifjokjksa ls fpr ifjfpr gks tks bl ?kVuk ds f’kdkj gq, gks rks okLro esa jksaxVs fgyk nsus okyk ifjn`’; vkWa[kksa ds lkeus vk tk;sxkA ge vkradokn vkSj uLyokn dks ,d f?kukSus :Ik esa ns[krs gSa ysfdu esjs vuqlkj fuBkjh dkaM esa lafyIr¼nks”kh½ O;fDr;ksa dks bu vkrafd;ksa ls Hkh cM+h ltk nsuh pkfg, tks lH; lekt esa jgus ckotwn ekuork ds ij[kPpsa mM+k jgsa gSaA